जोधपुर : अब थूकने वालों का भी बनेगा चालान, विशेष टीम रखेगी कंट्रोल रूम में कैमरों से नजर

By: Ankur Thu, 08 Apr 2021 4:33:11

जोधपुर : अब थूकने वालों का भी बनेगा चालान, विशेष टीम रखेगी कंट्रोल रूम में कैमरों से नजर

जोधपुर में कोरोना के बढ़ते मामले पुलिस की सख्ती बरतने पर मजबूर कर रहे हैं। एक तरफ जहां मास्क ना पहनने पर चालान काटे जा रहे हैं और दुकानों को सील किया जा रहा हैं, वहीँ अब जगह-जगह थूकने वालों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने नया तरीका निकाला है। इसके लिए शहरभर में सैकड़ों स्थानाें पर लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस कमांड कंट्रोल सेंटर में बैठी टीम नजर रखने लगी है। डीसीपी राजेश कुमार के अनुसार अब तक अभय कमांड कंट्रोल सेंटर से टीम यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर ई-चालान बना रही थी। लेकिन इसके साथ-साथ अब कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई शुरू की गई है।

डीसीपी (मुख्यालय-यातायात) राजेश कुमार मीना ने बताया कि महामारी के इस दौर में संक्रमण बेकाबू होकर जानलेवा स्थिति में नहीं पहुंचे, इसके लिए आमजन काे जागरूक करने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। इसके बावजूद कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे लोगों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए कंट्रोल रूम से पुलिस की टीम शहर के तकरीबन हर इलाके पर नजर रख रही है। इनमें कई लोग सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने या सड़क पर यहां-वहां थूकते नजर आ रहे हैं। उन लोगों के चालान बनाने शुरू किए हैं।

ये भी पढ़े :

# कोटा : कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुका होमगार्ड हुआ संक्रमित, तबियत ठीक

# अलवर : बहु के खिलाफ सास ने दर्ज करवाया मामला, सोना, चांदी व नकदी लेकर हुई पार

# जयपुर : दूध के टैंकर में छिपा रखी थी 414 कार्टन अवैध शराब, मौके से फरार हुआ चालक

# उदयपुर : गुजरात से गिरफ्तार हुआ 10 माह से फरार आरोपी, गोलीमार पत्नी की हत्या का आरोप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com